वाटर स्टोरेज नही होने के कारण सिहोडीह इंटेकवेल से पेयजलापूर्ति बाधित
- वार्ड पार्षद के पहल पर मोटर पंप लगाकर किया जा रहा है वाटर स्टोरेज
गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 सिहोडीह स्थित उसरी नदी तट पर बने इंटेकवेल से बीते कई दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित थी। जिसमें कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को स्थानीय वार्ड पार्षद के पहल पर मोटर लगाकर जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। बताया जाता है कि पीएचईडी टू की ओर से बने उसरी नदी तट पर बने इंटेकवेल में पानी स्टोरेज नहीं होने से सप्लाई पूरी तरह से बाधित थी। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में करीब 10 हजार से अधिक की आबादी को पेयजलापूर्ति समस्या का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि जब इस बात की जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को हुई तो उन्होंने पीएचईडी टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल को पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए। जिसके बाद पीएचडी टू के अधिकारी और वार्ड 11 के पार्षद अशोक राम के पहल पर मोटर लगाकर दूर से पानी लाने की व्यवस्था शुरू की गई।
मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम, समासेवी गोविन्द तुरी सहित स्थानीय कर्मियों ने बताया कि पानी स्ओरेज होने के बाद अब लोगों को पानी मिलने लगेगा और इस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगी। बताया कि बालू उठाव के कारण पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण 8 लाख लीटर क्षमता वाली बनी टंकी में वाटर स्टोरेज नही हो पाता है। जिसके कारण पानी का सप्लाई नहीं हो पाता है। कहा कि जहां पानी का स्तर है वहां से मोटर पंप के जरिए पानी का स्टोरेज किया जा रहा है। उसके टैंक में भरकर पानी का सप्लाई किया जाएगा। बताया कि पानी की समस्या न हो इसके लिए सदर विधायक द्वारा एक चैक डैम और इलाके में 8 इंच वाली डीप बोरिंग कराने की बात कही गई है।