गांडेय में हुआ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
- बीडिओ, सीओ व थाना प्रभारी सहित कई लोगों ने किया रक्तदान
- करीब 42 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
गिरिडीह। सदर असपताल में संचालित ब्लड बैंक की कमी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गांडेय प्रखंड परिसर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांडेय बीडीओ बिजय कुमार, सीओ सफी आलम, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, प्रमुख राजकुमार पाठक, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी अबु कासिब, बीपीओ रागिब हसन, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दास कई लोगों ने पूरे उत्साह के शिविर में शामिल हुए और रक्तदान किया। इस दौरान करीब 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर में उपस्थित रेड क्रॉस के वाइस चैयरमेन डॉक्टर तारकनाथ देव ने कहा कि गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान गांडेय ब्लॉक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां पर 40 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। वहीं गांडेय के चिकित्सा प्रभारी अबू कासिब ने सभी रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है।