LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी कोडरमा प्रखंड के कई गांवों का किया दौरा

ग्रामीणों को यक्ष्मा व गैर संचारी रोग के बचाव एवं उपचार के बाबत किया जागरूक

कोडरमा। ‘टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा’’ कार्यक्रम ज्वाइंट एक्टीव केस फाइंड़िग यक्ष्मा एवं एन.सी.डी केस के तहत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमन कुमार द्वारा कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव थाम, दुरगनिया, बाराडीह एवं बेहराय का दौरा किया गया। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को यक्ष्मा बिमारी एवं गैर संचारी रोग के बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी देते हुए जागयक किया।


क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कुष्ठ रोगियों से मिलकर उन्हें नियमित दवा खाने तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही सहिया को निर्देश दिया कि वर्ष 2019 एवं 2020 के यक्ष्मा मरीजों के घर के सभी सदस्यों का स्क्रीनिंग करने अनिवार्य है। किसी भी चिन्हित यक्ष्मा मरीज का घर ना छूटे, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाते हुए नियमित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons