लापता सोनू के बरामदगी को लेकर गांवा मंे भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
गिरिडीहः
लापता युवक सोनू रविदास के सुरक्षित बरामदगी को लेकर गुरुवार को भाकपा माले के गांवा कमेटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेत्तृव में निकाला गया। इस दौरान प्रतिवाद मार्च में जिला कमेटी के सदस्य सकलदेव यादव, मुन्ना राणा, मंटु शर्मा, बालेशवर यादव, वासुदेव रविदास, अकलेश यादव, मुस्लिम अंसारी, राकेश कुमार, जीतेन्द्र यादव समेत काफी संख्या मंे संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रतिवाद मार्च में माले नेताओं ने किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। तो मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। लेकिन प्रतिवाद मार्च के दौरान पूर्व विधायक ने केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और धनवार विधायक बाबूलाल मंराडी पर भी जमकर हल्ला बोला। और कहा कि इन दोनों के सांसद व विधायक बनने के बाद इलाके में हत्या-लूट और डकैती की घटनाओं मंे वृद्धि हुआ है। क्योंकि चार दिनों से एक मां अपने बेटे के सकुशल बरामदगी को लेकर रो रही है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री और इलाके के विधायक सोए हुए है।