जन समस्याओं को लेकर बाबूलाल मरांडी से मिले ग्रामीण
महुवरी नदी पर की पुल, गाडवाल, पीसीसी पथ निर्माण की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पसनौर, पटना एवं बादीडीह पंचायत के बाल मित्र ग्राम महुवरी, बगदेडीह और परसौनी के लोगों ने धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर महुवरी नदी पर पुल, गाडवाल, पी.सी.सी. पथ और आधारकार्ड हेतु पंचायत स्तर पर कैम्प लगाने की मांग की।
महुवरी निवासी संजय यादव ने कहा कि विधायक महोदय महुवरी स्थित छोटनर नदी पर पुल न होने की वजह से बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है। कहा कि बरसात के दिनों में प्रसव हेतू मातृशक्तियों को चारपाई पर लिटाकर नदी पार करवाना पड़ता है, उच्च शिक्षा हेतू बच्चे नदी पार कर बासोडीह जाने के लिए विवश हैं। पिछले 17 सालों से हम लोग पुल की मांग करते आ रहे हैं। परसौनी निवासी रामविलास सिंह ने पीसीसी पथ और गड़वाल निर्माण की मांग की। तीनों ग्राम पंचायत के लोगों ने बाबूलाल मरांडी को लिखित आवेदन भी सौंपा।
ग्रामीणों की मांग को लेकर मरांडी ने दिया आश्वासन
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महुवरी स्थित छोटनर नदी पर पुल निर्माण को हम प्राथमिकता में रखे हुए हैं, गड़वाल और पीसीसी पथ भी बनेगा। आधारकार्ड की समस्या का समाधान भी बहुत जल्द निकलेगा।
मौके पर संजय प्रसाद यादव, तालेश्वर राम, रणधीर राम, द्वारिका यादव, प्रभु साव, रामविलास सिंह, गणेश सिंह संजय सिंह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उदय राय, सज्जाद हुसैन, राजेश सिंह, सुरेंद्र पंडित, मो. आरिफ अंसारी, संदीप नयन, छोटेलाल पांडेय, तरुण कुमार, मुकेश मिश्र सहित बाल मित्र ग्रामों में गठित समूहों के लोग मौजूद थे।