गिरिडीह के बिरनी में ग्रामीणों ने तीन नाबालिग बाईक सवारों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के पलौंजिया स्थित रांची-देवघर रुट में ग्रामीणों ने तीन बाईक सवार युवकों को दबोचा। और पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों आरोपी नाबालिग थे, और स्कूल जा रही छात्राओं का तस्वीर ले रहे थे। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की नजर तीनों नाबालिगों पर पड़ा, तो ग्रामीणों ने तीनांे को पकड़ कर पुलिस के हवाले तो कर दिया। लेकिन तीनों नाबालिग होने के कारण पूछताछ किया जा रहा है। बिरनी थाना प्रभारी मृत्युजंय सिंह ने कहा कि मामले में जांच किया जा रहा है। जांच पूरा होने के बाद तीनों दोषियों को उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्रवाई किया जाएगा। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी नाबालिगों में बोकारो और धनवार का रहने वाला है। ग्रामीणों के अनुसार हर रोज तीनों इसी तरह स्कूल जाती छात्राओं के तस्वीर खींचते थे। और छेड़खानी किया करते थे। इसी क्रम में बुधवार को तीनांे को यही हरकत करते हुए ग्रामीणों ने दबोचा। और पुलिस को सौंप दिया।