LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

ग्रामीणों ने किया गांडेय के गिरिडीह-टुंडी रोड को जाम, पदाधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के भलपहरी गांव में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को भलपहरी के समीप गिरिडीह-टुंडी रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों के सड़क जाम का नेत्तृव पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार और भाजपा नेता यदुनंदन पाठक कर रहे थे। लेकिन सड़क जाम में कई पंचायतों के प्रतिनिधी विनोद राम, सुधाशुं राम, रोहन पंडित, अजय पंडित, मुकेश पंडित, सुरेन्द्र यादव, उत्तम पंडित, बाबूलाल गोप, संतोष गोप, राजेश मंडल, पवन ठाकुर, दिनेश राय समेत कई ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधी इस दौरान सड़क जाम में शामिल हुए। और पेयजल स्वचछता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम ढाई घंटे तक जारी रहा, और ढाई घंटे में दोनों और सैकड़ो छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। इसे सड़क जाम का दायरा और बढ़ता गया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद ताराटांड थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूर्व विधायक समेत पंचायत प्रतिनिधी को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन ना तो पूर्व विधायक ही हटे, और ना ही ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार हुए।


जबकि पूर्व विधायक समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएचईडी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो इसे अधिक उग्र आंदोलन होगा। जानकारी के अनुसार भलपहरी गांव में पीएचईडी की और से आठ करोड़ 22 लाख की राशि से पानी टंकी का निर्माण किया गया। यहां तक कि पाईप लाईन बिछाने का भी कार्य हुआ, और इंटेकवेल का भी कार्य कराया गया। इलाके के बराकर नदी से पानी को पाईप लाईन के सहारे भलपहरी समेत कई गांव तक पानी पहुंचाने का कार्य योजना बना। लेकिन कार्य योजना सिर्फ योजना तक ही सीमित रह गया। करोड़ो खर्च के बाद भी ना तो पानी टंकी ही शुरु हो पाया, और ना ही पानी की आपूर्ति ही पाईप लाईन से शुरु किया गया। जबकि कई पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी पीएचईडी विभाग को कड़ा अल्टीमेटम दिया हुआ था। लेकिन कोई पहल नहीं होता देख मंगलवार को ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons