बिजली-पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया मुखिया शिवनाथ के साथ गिरिडीह सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
गिरिडीहः
सदर प्रखंड के कोलीमारन में बिजली और पानी की समस्याओं के बीच सोमवार को ग्रामीणों ने गिरिडीह सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन का समर्थन इलाके के मुखिया शिवनाथ साव ने भी किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में कैसर तौहिद, जगदीश दास, सोमर दास, ज्योति देवी, नागेशवर रजक, सरफूद्दीन अंसारी समेत कई ग्रामीणों का आरोप था कि कोयला उत्पादन के लिए सीसीएल के हैवी ब्लास्टिंग की दर्द ग्रामीण सहे, कोयले के धूल से ग्रामीण परेशान हो। लेकिन इसके बाद भी सीसीएल प्रबंधन ने महेशलुंडी पंचायत के कोलीमारन समेत कई गांवो में बिजली और पानी आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़े। क्योंकि बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ही बच्चों की पढ़ाई बाधित है। तो दुसरी तरफ पेयजल की आपूर्ति भी पिछले कई दिनों से लोगों को त्राहिमाम करने पर मजबूर किए हुए है। इधर ग्रामीणों के प्रदर्शन में शामिल मुखिया शिवनाथ साव ने सीसीएल प्रबंधन के साथ प्रबंधन के फोरमेन मो. इम्तियाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली और पेयजलापूर्ति के खराब हालात के सिर्फ इम्तियाज जिम्मेवार है। उसे कई बार हिदायत दिया जा चुका है कि इसके बाद भी फोरमेन अपने कार्य में सुधार नहीं लाया। मुखिया शिवनाथ साव सीसीएल प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि अब हालात में नहीं सुधार हुआ। तो ग्रामीणों के साथ वो भी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगें। इधर काफी देर तक ग्रामीणों के साथ मुखिया का प्रदर्शन जारी रहा।