LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गांवा थाना पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के साथ गांवा में चलाया जांच अभियान

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सोमवार को मालडा, पिहरा समेत अन्य इलाकों में माॅस्क जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सुरज कुमार के नेत्तृव में पुलिस जवानों ने इस दौरान इन इलाकों में घूम-घूम कर लोगों के बीच माॅस्क बांटे, और एक-एक व्यक्ति से बगैर माॅस्क के बाहर नहीं निकलने की अपील किया। थाना प्रभारी के साथ जिप सदस्य इमरान असंारी, मुखिया प्रतिनिधी दिनेश पांडेय और नगवां मुखिया प्रतिनिधी मो. मिराज समेत कई पुलिस जवान इस दौरान मौजूद थे। जो गांवा बाजार समेत कई इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही बाजार के दुकानदारों से भी अपील किया कि वे अपने दुकान के भीतर नो माॅस्क-नो इंट्री का बोर्ड जरुर लगाएं। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि लगातार जांच अभियान के क्रम में माॅस्क का भी वितरण किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग बगैर माॅस्क के नजर आते है तो उन पर जुर्माना लगना तय है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons