LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांव की सरकार चुनने के लिए निकले ग्रामीण मतदाता, तीन प्रखंड में 72.46 फीसदी हुआ मतदान

  • संवेदनशील मतदान केंद्र के पहले हर निश्चित फासले पर दिखे अर्धसैनिक बलों के जवान
  • मतदान को लेकर महिलाओं में सबसे अधिक दिखा उत्साह

गिरिडीह। गिरिडीह में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को सदर प्रखंड समेत जिले के तीन प्रखंड में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। वहीं मतदान के अंतिम समय तक तीनो प्रखंड में 72.46 फीसदी मतदान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जिसमंे गिरिडीह के सदर प्रखंड में 73.86, जमुआ में 71.54 और गांडेय में 72. 41 फीसदी मतदान हुआ।

छोटी बड़ी घटनाओं के बीच ग्रामीण इलाकों में कमोबेश, वोटर अपने घरों से बाहर निकले और अपने मतदान का इस्तेमाल किया। मतदान को लेकर जितना उत्साह युवाओं में दिखा, उतना ही महिलाओ और युवतियों में भी नजर आया। इस दौरान सदर प्रखंड के लेदा के साथ तेलोडीह समेत कई इलाकों में वोटर अपने घरों से बाहर निकले और मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं और युवतियों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह रहा। मतदान को लेकर बूथों में कोई गड़बड़ी न हो, उसके लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। सेंसेटिव मतदान केंद्र में तो हर निश्चित फासले पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात थे। जबकि ऐसे मतदान केंद्र की निगरानी खुद अर्धसैनिक बलों के जवान कर रहे थे। लिहाजा, किसी सेंसेटिव मतदान केन्द्र में अराजक तत्वों को कोई मौका तक नहीं मिला और लोगो ने बेखौफ मतदान किया।

वैसे सुबह तो मतदान केंद्र में वोटरों की भीड़ कम ही दिखी। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही हर मतदान केंद्र में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। वोटरों की लंबी लाइन ही इस बात को लेकर गवाह रहा की उनके भीतर मतदान को लेकर कितना उत्साह रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons