आधार कार्ड की समस्या से परेशान गांवां प्रखंड के ग्रामीण
सुधार के लिए बच्चों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम लिखा आवेदन
गिरिडीह। नया आधार कार्ड बनवाने एवं पूर्व में बनाये गए आधार कार्ड में सुधार को लेकर इन दिनों गावां प्रखंड के अधिकतर ग्राम पंचायतों के ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं। सुदूरवर्ती गांवों से महिला, पुरुष और बच्चे कई बार प्रखण्ड मुख्यालय इस उम्मीद से पहुंचते हैं कि शायद यहां इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन ग्रामवासियों को प्रखण्ड मुख्यालय से भी खाली हांथ निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
वर्तमान परिवेश में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता, प्रखंड अंतर्गत सैकड़ों ऐसे बच्चे और बड़े हैं जिनके आधार कार्ड ही नहीं बने हैं,प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेवा बंद होने से ग्रामीण और बच्चे मायूस हैं। पसनौर, जमडार, सेरुआ, पटना, नीमाडीह, सांख, पूर्वी पिहरा, अमतरो और पश्चिमी पिहरा सहित अन्य पंचायतों के लोगों ने आधार कार्ड की समस्या को लेकर उपायुक्त के नाम आवेदन तैयार कर उसे रजिस्टर्ड डाक से भेजने का भी काम शुरू कर दिया है।
डायना अवार्ड विजेता सह राष्ट्रीय बाल महापंचायत की उप मुखिया चम्पा कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड की समस्या से अधिकतर गांवों के लोग परेशान हैं, उपायुक्त से हम लोग यह मांग करते हैं कि पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने एवं सुधार हेतु कम से कम एक सप्ताह के कैम्प का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाये।