विजय इंस्टिच्यूट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 17 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
स्पोर्टस के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह कर रही है संस्थान: कमाडेंट
गिरिडीह। शहर के बरमसिया में संचालित स्पोर्टस सेंटर विजय इंस्टिच्यूट के परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान से जुड़े सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और करीब 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने विधिवत् रूप से किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले राजेश जालान, विकास सिन्हा, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, हिमांशु सिन्हा, ब्रह्मदेव बरनवाल, अमित उर्फ लालू, अजीत सिंह, श्रेयान सेन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों को कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, रेड क्राॅस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
मौके पर कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि स्पोटर्स के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बिजय इंस्टिच्यूट के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। जिसकी जितनी भी सराहनी की जाये वह कम है।
शिविर के दौरान विजय इंस्टिच्यूट के राजेश जालान, डाॅ तारकनाथ देव, विकास सिन्हा, रोहित श्रीवास्तव, राजेंद्र त्रिपाठी, विजय शाह, नितेश नंदन, प्रदीप जैन, अशोक जैन, हिमांशु सिन्हा, ब्रह्मदेव बरनवाल, अमित उर्फ लालू, अजीत सिंह सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं शिविर को सफल बनाने में रेडक्राॅस के सदस्य अधिवक्ता राजीव सिन्हा, ब्लड बैंक के मुख्य टेक्नीशियन रघुदंन प्रसाद, सोहेल सहित श्रेय क्लब के रमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।