LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

शिक्षा के साथ संस्कार एवं राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ा रही है विद्या भारती: अजय

  • लोक शिक्षा समिति के सह प्रदेश सचिव पहुंचे कोडरमा
  • कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर व शिव तारा सरस्वती मंदिर की प्रबंध समिति के साथ की बैठक

कोडरमा। शिक्षा के साथ संस्कार, राष्ट्रीयता एवं भारत धरती के गुण युवा पीढ़ी ने संचारित हो इसके लिए विद्या भारती अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रही है। उक्त बातें योग शिक्षा समिति के सह प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने रविवार को बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि झारखंड वन एवं पर्वतों का बहुलता का क्षेत्र है। नगरीय क्षेत्र को छोड दिया जाय तो ग्रामीण क्षेत्र (पर्वतीय क्षेत्र के जनजाति) भैया बहन शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबसे लिए शिक्षा, कौशल विकास की शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं 21 सदी के अनुरूप शिक्षक के मूर्त रूप देने के लिए विद्या विकास समिति कृतिसंकल्पित है।


श्री तिवारी ने कहा कि विद्या विकास के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर व विधा मंदिर समाज में केन्द्रीय एवं समाज आधारित व समाज समप्रसिद्ध भी है। कोरोना काल में आचार्याे ने जो भूमिका निभायी उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होेने कहा विद्यार्थी कोरोना काल में डेढ वर्ष से शिक्षा से दूर है वे तनाव में पल रहे हैं। ऐसे में सरकार को कक्षा 1 से 5 तक भी शीघ्र खोलने की जरूरत है। कक्षा 6 से 8 तक झारखण्ड सरकार को बधाई। बच्चों को कौशल लेखन व प्रतियोगिताओं में वे कमजोर हुए हैं तथा ऑनलाईन पढने से उनकी ऑखे भी खराब हो रही है। पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि झारखण्ड में 237 औपचारिक विद्यालयों के साथ-साथ एकल विद्यालय, आश्रम विद्यालय भी संचानित किये जा रहे है। जिसमें लगभग डेढ लाख भैया बहनों को शिक्षा 43 सौ आचार्य के द्वारा शिक्षा दी जा रही है।


पत्रकारों से बातचीत के पूर्व कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंध समिति के साथ बैठक की और बताया कि कोविड 19 की वजह से अक्टूबर में विद्यालय संकुल, विभाग, प्रांत स्तर पर तथा कथाकथन तोरितभाषण, प्रश्न मंच, वैदिक कला के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ-साथ कोविड 19 के बाद विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक गतिविधि एवं सरकार के गाइड लाइन पर भी चर्चा की।

मौके पर विभाग प्रमुख ओम प्रकाश, विभाग सह प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर के अलावा कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के उपाध्यक्ष अरविन्द चौधरी सचिव नारायण सिंह सह सचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल किशोर, कुंज बिहारी त्रिवेदी, अनुराग सिंह, ललिता सिंह, प्राचार्य शर्मेद्र कुमार साहू, मनोज सिंह के अलावा शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रो. बिरेन्द्र सिंह, सचिव सुभाष मोदी, डॉ.अशोक अभिषेक, राम रतन महर्षि, प्राचार्य उमेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons