सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता मिली गिरिडीह एसपी से, फरार आरोपियों की गिरफ्तार का किया मांग
गिरिडीहः
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता गुरुवार को न्यू समाहरणालय पहुंची। और गिरिडीह एसपी को ज्ञापन सौंपा, और गैंगरेप के फरार दो आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि पीड़िता का एसपी से मुलाकात हुआ या नहीं, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ तीन आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किया था। जिसमें एक आरोपी को बिरनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। जबकि दो आरोपी अब भी फरार है। इन दोनों आरोपियों को बिरनी थाना पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले उसके तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। राहुल और रोहित मंडल समेत एक और आरोपी है लेकिन तीसरे आरोपी को जमानत मिल चुका है। वहीं दो आरोपी फरार है। फरार आरोपियों को पुलिस दबोच नहीं पा रही है। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में कई बार बिरनी थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। लिहाजा, अब एसपी को आवेदन देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हुई है। अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्मदाह के लिए मजबूर होगी।