LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विनीत मोदी

लोगों ने दी बधाई व शुभकामनाएं

कोडरमा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी कुमार संदीप की अनुशंसा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार पटवारी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार द्वारा विनीत कुमार मोदी को प्रदेश उपाध्यक्ष युथ विंग (झारखंड) के रूप में मनोनीत किया गया है। विनीत मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ब्यूरो का नाम गौरवान्वित करेंगे।


बताया गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार के प्रचार-प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है। भारतीय वैश्य महासभा झारखंड के युवा महासचिव सूर्यदेव मोदी, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य ईश्वर देव वर्णवाल, राष्ट्रीय यादव सेना के युवा अध्यक्ष रोहित यादव, सांसद प्रतिनिधि पंकज वर्णवाल, वार्ड पार्षद बालगोविंद मोदी, मुन्ना सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री शशांक सिंह, राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी प्रदेश मंत्री अमित मोदी, दिलीप मोदी सहित अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons