LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेयजलापूर्ति पाइप लाईन शिफ्टिंग कार्य का जायजा लेने पहुंचे उपमहापौर

  • बुधवार से तेजी से किया जा रहा है पाइप लाईन शिफ्टिंग का कार्य
  • हर हाल में 24 अक्टूबर की शाम से शहर में पेयजलापूर्ति होगी शुरू: प्रकाश सेठ

गिरिडीह। बाधित पेयजलापूर्ति के बीच गुरुवार को गिरिडीह नगर निगम के महापौर प्रकाश सेठ और अर्बन प्लानर मंजूर आलम और भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू ने शहर के बरगंडा के उसरी नदी स्थित पुराना पुल का जायजा लिया। जहां शहरी पेयजलापूर्ति लाइन के शिफ्टिंग के कार्य को देखा। पुराना पुल के समीप ही युद्धस्तर पर पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम ठिकेदार द्वारा कराया जा रहा था। संवेदक रतन गुप्ता की मौजूदगी में मजदूर द्वारा लगातार शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। करीब 34 लाख के लागत से खंडोली पेयजलापूर्ति के पाइप लाइन को बरगंडा इसी पुराने पुल से हटाकर पथ प्रमंडल द्वारा बनाए गए नए पाइप लाइन पुल पर शिफ्ट किया जा रहा है।


नगर निगम ने पूरे निगम इलाके में तीन दिनों तक पेयोजलापूर्ति बाधित करने की घोषणा किया था। लिहाजा, बीते बुधवार से शहर में पेयजलापूर्ति बाधित किया गया है। जबकि बुधवार से ही शिफ्टिंग का काम भी शुरु किया गया। इधर गुरुवार को जायजा लेने गए डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया की हर हाल में 24 अक्टूबर की शाम से शहर में पेयजलापूर्ति शुरू कर दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons