LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ चैक में पुलिस ने चलाया वाहन जाँच अभियान

ट्रैफिक रूल का पालन कर रह सकते है सुरक्षित: थाना प्रभारी

गिरिडीह। ट्रैफिक रूल का पालन कराने के लिए वाहन चेकिंग का सिलसिला जमुआ क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार जारी है। सुबह और शाम दोनों वक्त जमुआ पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ खुद वाहन जांच में शामिल थे। इस दौरान बिना हेलमेट और कागजात के सफर करने वाले दर्जनाधिक बाइक चालकों का चालान काटा गया। थाना प्रभारी ने सभी से ट्रैफिक रूल का पालन करते हुए सफर करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल का पालन कर लोग खुद को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन का कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस साथ में होना आवश्यक है। हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाना है। ट्रिपल लोड, शराब का सेवन कर ड्राइव करना, नाबालिग द्वारा ड्राइव करना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना प्रतिबंधित है। ट्रैफिक नियमों के तहत ही वाहन चलाने से सुरक्षित रह सकते हैं व आकस्मिक सड़क दुर्घटना में निश्चित रूप से कमी आती हैं। निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वाले ही सड़क दुर्घटना के शिकार होते है। जाँच अभियान में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनीता कुमारी, रणधीर सिंह, सअनि इंद्रदेव सिंह सहित सशत्र बल मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons