LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सरिया गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया वैशाखी का पर्व

गिरिडीहः
सरिया गुरुदारा में मंगलवार वैशाखी पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मनोहर सिंह बग्गा के नेत्तृव में ही सिखों के स्थापना दिवस की 322वीं वर्षगांठ पर जहां शब्द-र्कीतन का आयोजन किया गया। वहीं खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोंविद सिंह के संघर्ष को भी सिख समुदाय के श्रद्धालुओं ने याद किया। इस दौरान गुरुद्वारे में शब्द-र्कीतन का आयोजन किया गया। तो बाहर से आएं रागी जत्था द्वारा ही शब्द-र्कीतन किया गया। मौके पर अखंड पाठ का समापन भी किया गया। सिख धर्म की रक्षा के लिए सिखों को कड़ा-कृपाण, केश और कटार ग्रहण करने के लिए ही गुरु गोंविद सिंह की प्रेरणा को सिख समुदाय के श्रद्धालुओं ने स्मरण किया। मौके पर काफी संख्या में समुदाय की महिलाओं के साथ सिख समाज के गणमान्य लोग जुटे थे। वहीं वैशाखी पर्व को सफल बनाने में विशाल गंभीर, ज्ञानी हरजिंदर सिंह, प्रभोजत सिंह, सौरभ सोनी, परमजीत कौर, बलविंदर कौर, शालू चावला, वीणा सोनी, अमृत सोनी, सचिंता सोनी, आसना सोनी, रुची सोनी समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons