पंचायत प्रतिनिधियांे सहित 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं को मिले वैक्सीन
- वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सीएम से कोडरमा जिला प्रधान ने किया आग्रह
- रक्त दान के लिए आये आगे युवा वर्ग: शालिनी
कोडरमा। झांरखण्ड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए झांरखण्ड सरकार ने आंशिक लॉक डाउन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्तह लगाया है। झांरखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिला परिषद के जिला प्रधान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की ओर जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ व्यवस्था को भी बनाये रखने में अपना योगदान दे।
झांरखण्ड प्रदेश के जिला प्रधान अध्यक्ष सह कोडरमा जिला प्रधान शालिनी गुप्ता ने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि जिला परिषद को 14वंे व 15वंे वित्त आयोग की राशि को कोरोना महामारी में जैसे अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लो मीटर एवं मास्क की खरीदारी में इस राशि को खर्च करने की अनुमति दी जाय। केंद्र सरकार के पंचायती राज्य मंत्रायल इसके लिए कई राज्यों को पर्वाधन के लिए राशि उपलब्ध करने की अनुमति दी है। ऐसे में झांरखण्ड से भी पंचायत प्रतिनिधियों को राशि खर्च करने की अनुमति दी जाय। ताकि स्वास्थ विभाग को हर सम्भव मदद मिल सके और कोरोना का चैन कोडरमा सहित झांरखण्ड में तोड़ा जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि झांरखण्ड प्रदेश में 54 हजार पंचायत प्रतिनिधियो के साथ-साथ झांरखण्ड की लगभग एक करोड़ युवाओं 18 से 44 वर्ष के लोगो को वैक्सीन देने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू करने की बात कही गयी थी। इसपे मुख्यमंत्री ने यह आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह से वैक्सीन देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि 14वंे और 15वंे वित्त आयोग की राशि पंचायत प्रतिनिधि को कोविड19 के कार्यों में खर्च करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं जिला प्रधान ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार कोविड19 में अच्छा कार्य कर रही है। जिला प्रधान ने ये भी कहा कि हिम्मत से कोई बड़ा वैक्सीन नही संकट की इस घड़ी में सभी को धैर्य बनाने के साथ-साथ मनोबल को ऊँचा रखें और अपने आस-पास कोविड मरीजो को तन-मन से सहयोग करें।
जिला प्रधान शालिनी गुप्ता ने कोडरमा सहित प्रदेश एवं देश के युवाओं से अपील किया है कि वैक्सीन लेने के पूर्व 18 वर्ष से 44 वर्ष तक युवा और लोग रक्त दान करें ताकि देश मे रक्त की कमी न हो खास कर थैयलिसिमिया एवं अन्य बीमारियों में भी रक्त की आवश्कता होती है क्योंकि समय रहते इसे पूरा करने की जरूरत है। वैक्सीन लगाने के बाद लगभग एक माह तक रक्त नही दिया जा सकता है। ऐसे में स्वयं सेवी सामाजिक संगठनों को आगे आ कर रक्त दान करने की जरूरत है। ताकि मुश्किल की घड़ी में किसी को रक्त के बिना असुविधा न हो।
जिला प्रधान शालिनी गुप्ता के फ्लोमिटर के मांग पर सीएम हेमंत सोरेन ने आश्वस्त किया की दो से तीन दिनों में कोडरमा जिला को आवश्यकता अनुरूप फ्लोमिटर उपलब्ध कराया जाएगा। अभी चाइना से इम्पोर्ट होने की बात मुख्यमंत्री ने कही। ज्ञात हो कि शालिनी गुप्ता के द्वारा जिला प्रशासन को 26 जंबो सिलेंडर, 25 पीस हुमीडिफिर और 25 फ्लोमिटर उपलब्ध कराया गया, जो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज में बहुत काम आ रहा है।