LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

रोटरी में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 119 लोगों को लगा वैक्सीन

  • अब प्रत्येक रविवार को लगेगा कैम्प, आॅन द स्पाॅट होगा रजिस्ट्रेशन
  • सभी के सहयोग से होगी कोरोना संक्रमण से जंग में जीत

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा रविवार को रोटरी द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 119 लोगांे को वैक्सीन दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक रो. विकाश बगेड़िया ने बताया कि रोटरी गिरिडीह द्वारा प्रत्येक सप्ताह रविवार को नेत्र चिकित्सालय में कैम्प लगाया जाएगा। पूर्व में वैक्सीनेशन के लिए केवल ऑनलाइन बुकिंग की ही सुविधा थी। क्योंकि सभी लोग ऑनलाइन बुकिंग करने में असमर्थ है जिसे देखते हुए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गयी है।


कहा कि हमारा देश कोरोना संक्रमण की मार से पीड़ित है जिसके कारण बहुत अधिक मात्रा में जन जीवन प्रभावित हो रहा है। भारत सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है कि सभी वर्ग के लोगांे को वैक्सीन की सुविधा मिल सके। भविष्य में रोटरी गिरिडीह आस-पास के गांव में भी वैक्सीनेशन कैम्प करने की योजना बना रही है।


अध्यक्ष अग्रवाल संतोष ने बताया कि सभी के सहयोग से ही हम सब कोरोना की जंग से अवश्य विजय प्राप्त कर सकते है। वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में सचिव अभिषेक जैन, शंभु सरावगी, राजेश जालान, नवीन सेठी, विकाश बसेवाला, तरणजीत सिंह, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, मनिश तरवे, आशीष तरवे, सुमित बगेड़िया सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons