LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राशन लूट के खिलाफ माले ने उपायुक्त के नाम सौपा ज्ञापन

  • सभी विभागों में मची है लूट, सरकार का नही है कोई लूट: राजेश सिन्हा
  • लूट के खिलाफ सभी से अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का किया अहवान: माले

गिरिडीह। सदर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के तीन राशन डीलरो के खिलाफ माले ने लिखित रूप से उपायुक्त के नाम जिला नजारत अधिकारी सुधेश कुमार को ज्ञापन देकर शिकायत की। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि दो दिन पूर्व भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को मोहनपुर पंचायत में बुलाकर कई महिला पुरुषों ने राशन डिलरों के खिलाफ शिकयत की थी।

श्री सिन्हा ने कहा कि राशन लूट, किरासन लूट, बालू लूट, पत्थर लूट, आवास में लूट, सड़क में लूट, मनरेगा में लूट, तालाब में लूट, सरकारी योजना में लूट चरम पर है। इस सरकार का किसी भी विभाग पर कंट्रोल नहीं है। बल्कि लूट को सामने देखते हुए नजर अंदाज करते किया जा रहा है। लोकल एजेंट, प्रतिनिधि और संबंधित नीचे लेबल के अफसर भी, लूट में छूट देते है। जिसके कारण से ही लूट जारी है।

श्री सिन्हा ने कहा कि राशन की लूट में डीलर के द्वारा छोटा लूट होता है। जबकि रोज गोदाम में घूसते ही लूट शुरू होती है जिसका शिकायत बार-बार दिया भी जाता है। छापामारी में पकड़े भी जाते है, लेकिन रुकता नहीं है। इस धंधे के जड़ में कई लोग शामिल है। कहा कि तीनों डीलर ने ग्रामीणों को कहा की हमको कोई हटा नहीं सकता है। हम लगातार अपनी मनमानी करते रहेंगे। माले ने कहा की हम ब्रेक करेंगे आपकी लूट को और नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे। समय पर अनाज नहीं देते है, दो सालो में सिर्फ चार बार अनाज मिला है।

मौके पर माले नेता एकलव्य उजाला, अमर प्रेम सहाय और ग्रामीण घनश्याम पंडित, रवि कुमार स्वर्णकार, पप्पू राणा, अजय कुमार, छोट वर्मा, राजू साव, गुड्डू शर्मा, अमित कुमार आदि थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons