LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

घर के आंगन में रखी बाइक में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, घटना रात के करीब दो बजे की

  • मामले की जांच पड़ताल में जूटी पुलिस, बाइक के पास पाया गया माचिस

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के अबरखा गांव के रहने वाले चूरामन पंडित के घर के आंगन में रखी ग्लैमर बाइक में आग लगाए जाने से बाइक जल कर पूरी तरह से राख हो गई। इस संबंध में फुलवा देवी ने बताया उनके घर के पुरुष सदस्य घर के छत पर सो रहे थे। अचानक 2 बजे रात्रि में धुंआ होने पर उठ कर देखा तब तक बाइक जल कर राख हो गई थी। जली हुई बाइक के कुछ दूरी पर माचिस गिरा पाया गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात अपराधी ने बाइक में आग लगाया है।

इधर घटना की सूचना पाकर तिसरी थाना पुलिस अबरखा गांव पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons