सुरक्षा, बीमा, भत्ता, मानदेय के लिए आंगनबाड़ी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
कोडरमा। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्फर्स (सीटू) के आह्वान पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। कोरोना कार्य के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, 50 लाख का बीमा व जोखिम भत्ता देने तथा तीन माह से बकाया मानदेय व बच्चों के लिए पोषाहार राशि भुगतान की मांग को लेकर सभी सेविका, सहायिका और पोषणसखी अपने कार्यस्थल व आंगनबाड़ी सेन्टर पर वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान जारी रखते हुए बिल्ला लगाकर मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर कार्य किया।
सरकार की नितियों के कारण कोरोना काल में आंदोलन के लिए हैं बाध्य
झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी संघ (सीटू) के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि पिछले एक माह से प्रचण्ड गर्मी में सातों दिन गांवों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी सर्वे सह जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन न कोई सुरक्षा उपकरण, न ही कोई बीमा कवर और न ही कोई जोखिम भत्ता की व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने कहा कि अप्रैल माह से मानदेय नहीं मिल रहा है और न ही बच्चों के लिए पोषाहार राशि। ऐसे में कोरोना काल में घर चलाना मुश्किल हो गया है। जिला सचिव वर्षा रानी ने कहा कि वैक्सीन नहीं लेने का ठीकरा भी जिला प्रशासन के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों पर थोपा जा रहा और कई सेविका, सहायिका, पोषण सखी को चयन मुक्त करने के लिए स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। जिसका सीटू विरोध करता है। राज्य संयुक्त सचिव पूर्णिमा राय ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण हम कोरोना काल में भी आंदोलन के लिए बाध्य हैं।
दर्जनों स्थानों पर हुआ विरोध प्रदर्शन
जिले भर में दर्जनों जगह आयोजित विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें चिंतामणी देवी, सुनीता देवी, मंजू मेहता, मीना देवी, संध्या वर्णवाल, उर्मिला देवी, कविता यादव, सीता देवी, ललीता यादव, विभा सिंह, ललीता मेहता, दीपा कुमारी, उमा मोदी, रूपाली रानी, रूबी देवी, मीना एक्का रश्मि, सुनीता, राधा, चांदना भारती, मधु, गंगोत्री, बबीता, ममता, सुनीता मेहता, शतरूपा, प्रतीमा, अर्चना गोस्वामी, ऋतु, रंजु गुप्ता, शबाना कौशर, अंजुम आरा, जरीना खातून, सुधा, सुशीला, नेहा, मोती, बेबी, पुनम, रंजु, मती, सुलेखा, फुलमंती, शारदा, निर्मला, नीतू, नीति, संगीता, नीरू, चम्पा, सोनम, किरण, ऋचा, रेणु, अनुपम, किरण, ऊषा, प्रियंका कुशवाहा, वीना, गायत्री, निशा भारती, सुलेखा वर्मा, देवंती, नेहा सिंह, रिंकी, सुवंती, अनु कुमारी, ज्योत्सना, गीता, संगीता सिन्हा, सुप्रिती, रीना गुप्ता, रूमी खानम, मुशरत खातून, फरजाना खातुन, अनीसा खातुन, बच्ची देवी, कलिया देवी, रितिका रंजन, रजनी, अंजु सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी शामिल हुई।