नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा, किया गांडेय के कई इलाकों का दौरा
ग्रामीणों से कहा कि श्रमदान कर पुराने जलस्त्रोतों का करे पुर्नजीवित
गिरिडीहः
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को गांडेय के कई क्षेत्रों का दौरा की। इलाके के दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, यदुंनद पाठक, रंजीत स्वर्णकार समेत कई शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री ने इलाके के भ्रमण की शुरुआत गांडेय के प्रतापुर से की। तो इसके बाद चरघरा, अहिल्यापुर, पंडरी समेत कई इलाकों का भ्रमण की। इलाके के भ्रमण के क्रम में केन्द्रीय मंत्री में उत्साह भी दिखा, और कई ग्रामीणों के घर पहुंच कर समस्याओं से रुबरु हुई। मौके पर कई गांवो में केन्द्रीय मंत्री का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया गया। महिलाओं ने जहां माला पहनाकर और बुके देकर की। तो गांव के ही युवाओं ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री का पांव छूकर उनका आशीर्वाद लेते दिखे। कमोवेश, ग्रामीणों का उत्साह देख केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी कहां चुप बैठनी वाली थी। लिहाजा, कई स्थानों पर वो खुद गाड़ी से उतरी, और महिलाओं से लेकर ग्रामीण तक का अभिवादन की।
संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे हुए है तो पीएम मोदी के नेत्तृव में ही पूरे देश को जलसंकट से एक-एक इलाकों को उबारने के लिए श्रमदान कर हर जलस्त्रोत को पुर्नजीवित करने का अभियान शुरु किया गया है। क्योंकि घटते जलस्तर से निपटने के लिए यही कारगर कदम है। आने वाली पीढ़ियों को हर हाल में जलसंकट से उबारना है। ग्रामीणों के बीच केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एक-एक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि पर्यावरण का देखभाल सही तरीके से हो सके। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से हर एक घर के बगल में सफाई के साथ पौधारोपण करने का भी सुझाव दी। मौके पर अन्नपूर्णा देवी पार्टी के समर्थकों के साथ चरघरा में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुई। और यज्ञाचार्यो से आशीर्वाद ली।