GeneralLatestNewsकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा और भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष ने गिरिडीह के धनवार में किया सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने संयुक्त रुप से पलंगी से जेरुआडीह तक बनने वाले सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। भूमिपूजन और शिलान्यास के बाद दोनों नेताओं ने योजना का कार्य लेने वाले ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए सड़क निर्माण के कार्य को गुणवत्तापूर्ण के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। इधर पलंगी और जेरुआडीह को जोड़ने वाले सड़क निर्माण योजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अब पीएम मोदी सिर्फ प्रधानमंत्री तक सीमित नहीं रह गए है। बल्कि, ग्लोबल लीडर बन चुके है। कई बड़े देश के राष्ट्रीय प्रमुख अब पीएम मोदी की और उम्मीद भर नजर से देखते है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया। मौके पर लोगों ने रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के समय में बदलाव का मांग किया। तो केन्द्रीय मंत्री ने लोगों से कहा भी वो रेल मंत्री को इसके लिए पत्राचार कर चुके है। इधर सड़क योजना के शिलान्यास समारोह को लेकर भाजपा के प्रर्देश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मंराडी ने कहा कि पिछले कई सालों में राज्य का विकास हुआ है। हालांकि मंराडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार जनता ने भरोषा कर हेमंत सरकार को सत्ता सौंपा। लेकिन हेमंत सरकार ने जनता को ठग दिया है। इधर शिलान्यास सह भूमिपूजन समारोह में भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, गौतम सिंह, कामेशवर पासवान, अशोक उपाध्याय, उत्तम गुप्ता समेत कई मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री और धनवार विधायक को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि समारोह में धनवार एसडीएम मनोज कुमार, सीओ नरेश वर्मा, राजू पांडेय, अरविंद कुमार, अनंत सिंह, कृष्णदेव रजक, भाोपाल सिंह समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons