असंतुलित होकर गिरा बाइक सवार, रेफर
गिरिडीह। तिसरी थाना के तिसरी गांवा मुख्य मार्ग पर कटकोको मोड़ के समीप शनिवार को एक बाइक सवार के असंतुलित होकर गिरने से चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं इस घटना में बाइक पर सवार चालक की बेटी व नाती बाल बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शिबू यादव ने घायल बाइक सवार अनवर शाह को तिसरी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनवर शाह अपनी बेटी व नाती को लेकर गिरिडीह से वापस पिहरा पहुंचाने जा रहा था। इस बीच बाइक कटकोको मोड़ के पास असंतुलित होकर गिर गया। हेलमेट नही रहने के कारण अनवर शाह के सर व चेहरा में गंभीर चोट लगी। इधर घायल अनवर शाह को डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व में मिनहाज ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया।
Please follow and like us: