LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

पेन्ड्रोल क्लिप चोरी करते हुए दबोचा गया दो युवक

  • मामले में गिरिडीह के चार व्यक्तियों को कोडरमा रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोडरमा। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के अधिकारी द्वारा कोडरमा-गिरिडीह सेक्शन में गस्त के दौरान जमुआ रेलवे स्टेशन के यार्ड स्थित रेलवे के पास से करीब दो बजे दो व्यक्तियों को रेलवे लाइन में लगने वाला पेन्ड्रोल क्लिप की चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा गया। दोनों व्यक्ति रेलवे लाइन में लगने वाला पेन्ड्रोल क्लिप खोलकर प्लास्टिक के बोरा में भरकर एक तिनपहिया टेम्पु में लोड कर रहा था। टेम्पु में रखे प्लास्टिक के बोरे को खोलकर देखा गया तो उसमें 50 अदद रेलवे के पटरी में लगने वाला पेन्ड्रोल क्लिप पाया गया।

मौके पर दबोचे गये दोनो व्यक्तियों के नाम क्रमशः परवीन साव, पिता जानकी साव तथा दूसरा व्यक्ति मुकेश साव पिता फुलवारी साव गिरिडीह जिला के बिरनी ब्लॉक का रहने वाला है। पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि पेन्ड्रोल क्लिप केा ले जाकर बिरनी थाना के मरकोडीह गॉव में स्थित कबाड़ी संचालक कुलदीप साव व पिन्टु साव के यहां बेच देता है।
इस क्रम में परवीन साव ने बताया कि दोनेां मिलकर 13 मई को इसी स्थल से करीब 70 अदद पेन्ड्रोल क्लिप की चोरी किये थे। जिसे ले जाकर मरकोडीह में कबाड़ी का दुकान चलानेवाले दोनों भाई कुलदीप साव व पिन्टु साव को बेच गया। उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर स्थानिय थाना बिरनी के सहयोग से बिरनी थाना के मरकोडीह गॉव में स्थित कुलदीप साव व पिन्टु साव के कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की गयी तो कबाड़ी वाले के दुकान से 70 अदद पेन्ड्रोल क्लिप बरामद हुआ।

मामले में चारों को आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं जब्ती सुची की एक-एक प्रति सभी व्यक्तियों को देते हुए उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए कोडरमा लाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons