डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर महिला के घर में घुसे दो युवक
- करीब ढाई लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
- सीसीटीवी में कैद हुए ठगी की घटना को अंजाम देने वाले युवक
गिरिडीह। इन दिनों शहरी क्षेत्र में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है जो विभिन्न तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। शहर के अरगाघाट स्थित मैट्रोस गली में सुविधा डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दो युवक एक महिला के घर में घुसे और बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है। घटना दोपहर करीब 12 बजे के बीच की है। युवकों ने 2 महिलाओं से करीब ढ़ाई लाख के जेवरात की चोरी कर ली है। इस घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया है। दो युवक घर के अंदर गए थे और तीन युवक बाहर खड़ा थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक गांडेय की ओर भाग निकले। हालांकि सभी युवकों की चेहरे आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में आ गए है। घटना के बाद महिला ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
भुक्तभोगी अंजू वर्मा और सुनीता वर्मा ने बताया कि दोपहर में करीब 12 बजे दो युवक उनके घर के बाहर पहुंचे और खुद को सुविधा डिटर्जेंट पाउडर का प्रतिनिधि बताकर घर के अंदर आ गए। युवकों ने डिटर्जेंट पाउडर से पहले कुछ बर्तनों को साफ किया और फिर कांसा पीतल और चांदी के बर्तन को भी साफ कर उन्हें वापस कर दिया। इसी बीच युवकों ने महिलाओं से सोना के जेवरात भी साफ करने की बात कहते हुए गले का चेन कान वाला समेत अन्य जेवरात पाउडर में डाल दिया। कुछ देर तक पाउडर को इधर-उधर करके युवकों ने जेवरात गायब कर लिए और खाली पाउडर महिलाओं को दे दिया। जैसे ही महिला ने पाउडर खोलकर देखा तो उसमें उनके जेवरात नहीं मिले। जिसके बाद महिलाओं ने हल्ला करना शुरू किया और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक मौके पर से भाग निकले।