12 लाख मूल्य के कोयला लोड दो ट्रक और बालू लोड दो ट्रैक्टर को गिरिडीह पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
बालू और कोयला के अवैध परिवहन और कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर निमियाघाट थाना पुलिस ने 50 टन अवैध कोयले से लोड दो ट्रक को जब्त किया है। दोनों ट्रक में कोयला अवैध था, क्योंकि निमियाघाट थाना पुलिस ने जब सारे दस्तावेजों का जांच किया। तो दोनों के चालान फर्जी निकले। जबकि दोनों के चालकों ने पुलिस के पास दावा किया कि ट्रकों मंे लोड कोयला वैद्य है। निमियाघाट पुलिस के अनुसार दोनों ट्रक में लोड कोयले की कीमत 12 लाख के करीब है। इधर फर्जी चालान पर कोयले के अवैध कारोबार कर रहे कारोबारियों, चालकों और खरीदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तो दोनों के चालकों को जेल भेज दिया गया है। इधर गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने थाना इलाके पीड़ाटांड मंे छापेमारी कर अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। वैसे पुलिस की छापेमारी के दौरान दोनों के चालकों ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण सफलता नहीं मिली। फिलहाल बालू लोड दोनों ट्रकों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया पूरा किया जा रहा था।