जेईई एडवांस में कोडरमा के दो छात्रों ने पाई सफलता
डोमचांच के आशुतोष पंकज व कोडरमा के आलोक राज को मिली सफलता
कोडरमा। जेईई एडवांस 2020 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। इसमें कोडरमा के दो युवकों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन किया है। जेईई एडवांस के परीक्षा परिणाम में डोमचांच के वार्ड पार्षद सरिता बर्णवाल के पुत्र आशुतोष पंकज ने 364 रैंक के साथ ओबीसी कैटेगरी में 39 वां रैंक लाया है। आशुतोष सेंट क्लियर्स स्कूल लोकाई से 10वीं की पढ़ाई कर 99 फिसद अंक लाकर झारखंड टापर रहा था। आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय माता सरिता बर्णवाल, दादा उमेश मोदी व अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र मे सफल होने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
वहीं कोडरमा के पत्थलडीहा निवासी पिता नकुल मोदी के पुत्र आलोक राज ने 1254 वां रैंक लाकर ओबीसी में 163वां रैंक प्राप्त किया है। नकुल मोदी वर्तमान में हजारीबाग में भ्रमण चिकित्सा पदाधिकारी हैं। आलोक राज ने कहा कि पढ़ाई के समय छात्र को स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।