पनसोखा निर्माण के दौरान निर्माणाधीन सेप्टिक टंेक का दीवार गिरने से दो मजदूर दबे
- एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर
गिरिडीह। जिले के गावां हाई स्कूल के बगल में पनसोखा निर्माण के दौरान निर्माणाधीन शौचालय टंकी के दीवार गिरने से वहां काम कर रहे एक मजदूर दबने से मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि गावां हाई स्कूल के बगल निवासी सुमंत राय पिता जगदीश राय उम्र 40 वर्ष एवं पंकज राय पिता मनी राय दोनों गावां हाई स्कूल के बगल में निर्माणाधीन शौचालय टंकी के बगल में पनसोखा में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक निर्माणाधीन सेप्टिक टंकी का दीवार गिर गया। जिससे वहां काम कर रहे दोनों मजदूर दब गए। बाद में ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में दोनों को निकालकर गावां अस्पताल लाया गया। जहां डॉ हब्बीबुल्लाह खान ने हेमंत राय को मृत घोषित कर दिया व घायल पंकज राय को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Please follow and like us: