LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

शंकर ट्रेडर्स के मुंशी से साढ़े चार लाख लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरिडीह के पचंबा पुलिस ने दबोचा

नकली पिस्तौल का भय दिखाकर दिया लूट की घटना को अंजाम

गिरिडीहः
शहर के तिरंगा चाौक स्थित शंकर ट्रेडर्स के मुंशी सुमन यादव से जमुआ-गिरिडीह के चितरडीह राजपुरा रोड में साढ़े चार लाख सड़क लूट की घटना का खुलासा तीन दिनों के भीतर पचंबा थाना पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने लूट के इस मामले में दो अपराधियों को दबोचा है। जबकि चार और अपराधी अब भी फरार है। गिरफ्तार अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारहागडाकला गांव निवासी राजेश राय और पिंकू राय शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की घटना के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एक हीरो स्पेंलडर बाईक के साथ एक नकली पिस्तौल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। हालांकि मुंशी सुमन से लूटा गया नगद रुपया साढ़े चार लाख की रिकवरी फिलहाल नहीं हो पाई है। क्योंकि लूटे गए रकम का बंटवारा इन अपराधियों के बीच नहीं हुआ था। लेकिन लूट की घटना को गिरफ्तार दोनों अपराधियों के साथ फरार छह अपराधियों ने नकली पिस्तौल का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया था।

पचंबा पुलिस को मिले उपलब्धि के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और पचंबा थाना प्रभारी अवद्येश सिंह ने बताया कि घटना को छह अपराधियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर अंजाम दिया। क्योंकि शंकर ट्रेडर्स का मुंशी और बरमसिया निवासी सुमन यादव जमुआ के अलग-अलग इलाकों में राशन का स्टाॅक पहुंचाने मालवाहक वाहन से गया हुआ था। और राशन का स्टाॅक पहुंचा कर और उन दुकानदारों से करीब साढ़े चार लाख वसूली कर लौट रहा था। इसी क्रम में बीतें शनिवार की शाम जब मुंशी लौट रहा था। तो छह अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी, और तथ्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंची। और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons