गिरिडीह के तिसरी में ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर समेत दो की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना के भंडारी पंचायत के गादी गांव में सीमेंट से लोड ट्रेक्टर पलटने से ड्राइवर सहित दो लोगो की मौत शुक्रवार की शाम घटनास्थल में हो गया। घटना की खबर मिलते ही तिसरी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची। लेकिन हादसा इतना दर्दनाक था और ट्रैक्टर के इंजिन में दबे चालक और मजदूर के शव को जेसीबी से उठाकर निकाला गया। इस बीच जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, और दोनों के शव देखा, तो परिजनों की चित्कार से घटनास्थल भी मार्मिक हो गया। फिलहाल तिसरी पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर स्थित सीमेंट दुकान से सीमेंट के बोरे लोड कर ट्रैक्टर तिसरी के जेवरा पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर जब गादी नदी के समीप पहुंचा, तो अधिक लोड होने के कारण ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। जिसके चपेट में तिसरी के पूर्णाडीह गांव निवासी बूंदो यादव और सीताराम यादव की मौत मौके पर हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों की मौत जिस ट्रैक्टर से हुआ, और दोनों जिसके चालक और मजदूर थे, उस ट्रैक्टर का निबंधन तक नहीं था। लिहाजा, तिसरी थाना पुलिस अब ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है।