LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के देवरी और भेलवाघाटी में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी व भेलवाघाटी में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गई। पहली घटना में सड़क हादसे में हुए मौत के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने मृतक 55 वर्षीय जीतन दास की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। शव के साथ ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से ही सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण देवरी के भेलवाघाटी मेन रोड करीब ढाई घंटे जाम रहा। सड़क जाम के कारण ही दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। और गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों समेत ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का गुस्सा देख इलाके के समाजसेवी भी वहां पहुंचे, और ग्रामीणों को शांत किया। समाजसेवियों द्वारा मृतक के आश्रितों को जब कुछ आर्थिक सहयोग दिया गया। और मुआवजा दिलाने का भरोषा दिलाया, तो ग्रामीण शांत हुए। और सड़क जाम हटाया। जानकारी के अनुसार भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधुवाडीह के चिलखरियोडीह निवासी रविदास टोला के 55 वर्षीय जीतन दास मंगलवार देर शाम सरसो तेल लाने अपने रविदास टोला से जमुई जिला के सरौन मोड़ गए हुआ था। वापस लौटने के क्रम में जमुआ-चकाई मेन रोड में एक अज्ञात मालवाहक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। इसे जीतन दास गंभीर रुप से चोट आई। जानकारी मिलने के बाद परिजन जीतन दास को लेकर इलाज कराने गिरिडीह ले जा रहे थे। इसी दौरान चतरो में जीतन की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों दुसरे दिन बुधवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।


इधर दुसरी घटना देवरी के बेड़ोडीह गांव में हुआ। जहां गांव निवासी शंकर रजक बारिश से बचने के लिए बुधवार की सुबह अपने घर के खप्परनुमा छत्त की मरम्मति कर रहा था। छत्त पर नया खप्पर लगाने के क्रम में शंकर रजक लो-टेंशन तार के चपेट में आ गया। शंकर को कंरट लगते देख उसकी पत्नी मुन्नी देवी और उसके पिता द्वारिका रजक बचाने आएं। तो वे दोनों भी कंरट के चपेट में आ गए। एक ही परिवार के तीन लोग के कंरट के चपेट में आते देख परिवार के अन्य सदस्यों ने जब हल्ला किया। तो ग्रामीण वहां जुटे। और किसी प्रकार तार को हटाया। इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों को जमुआ स्थित स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहां इलाज के क्रम में 35 वर्षीय शंकर रजक की मौत हो गई। वहीं मुन्नी देवी और द्वारिका रजक को इलाज अब भी चल रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons