LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हजारीबाग में हुए सड़क हादसे में बगोदर के दो बाइक सवार की मौत

  • मालवाहक की चपेट में आने से हुई घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बगोदर विधायक विनोद सिंह

गिरिडीह। हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना के अरजरी और नरकरी के बीच हुए एक बड़े मालवाहक ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई। दोनों मृतकों की पहचान बगोदर थाना इलाके के लुकैया गांव निवासी 27 वर्षिय जागेश्वर महतो और बगोदर के तिरला के सुरेश महतो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुगढ़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी, और सड़क जाम लगने से पहले दोनो के शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।

इस बीच जानकारी मिलते ही बगोदर विधायक विनोद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों समेत बगोदर के उपप्रमुख हरेंद्र सिंह समेत पवन महतो, पूनम महतो, गंजेंदर महतो, संदीप जसवाल, मुखिया सरिता साहू समेत कई स्थानीय लोग भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार मृतक जागेश्वर और सुरेश महतो बाइक से जा रहे थे। वहीं मालवाहक वाहन ट्रक उसी रास्ते से गुजर रहा था, इसी दौरान सुरेश और जागेश्वर का बाइक ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons