LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में दो गिरफ्तार, कोलकाता से नाबालिग को किया बरामद

  • नाबालिग का धारा 144 के तहत बयान लेने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा

गिरिडीह। गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को धारा 144 के बयान के लिए गिरिडीह कोर्ट भेजा गया है। तिसरी थाना पुलिस ने तकनीकी सहारा लेकर अपहरण की गई नाबालिग को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के कोलकाता से बरामद किया। इस दौरान कोलकाता पुलिस के सहयोग से नाबालिग के अपहरण के आरोपी आफताब अंसारी को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया। साथ ही आफताब का सहयोग करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने उसके साथी निशार अंसारी को भी उसके घर से दबोचने में सफल रही।

बताया जाता है कि आफताब का सहयोग उसके दो साथी ने किया था, जिसमे एक तिसरी के पपीलो गांव निवासी निशार अंसारी के अलावे गांवा के एक और आरोपी एजाज अंसारी शामिल है। जिसने दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने में मदद किया था। इस दौरान नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आफताब अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को बरामद किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons