अवैध विष्फोटक का प्रयोग कर तालाब खोदने के आरोप में झामुमो नेता अर्जुन समेत दो गिरफ्तार
- विष्फोट का विरोध करने पर उपमुखिया सहित ग्रामीणों के साथ की मारपीट
गिरिडीह। अवैध विष्फोटक पद्धार्थ से सरकारी तालाब खोदने के आरोप में पचंबा थाना पुलिस ने झामुमो नेता सह पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं पूर्व मुखिया को विष्फोटक सप्लाय करने वाला व्यक्ति भी फरार बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर तालाब बनाने के लिए गड्डा किया जा रहा था। वहां से न्यू समाहरणालय भवन महज एक किमी दूर है और सोमवार को झामुमो नेता के साथ विष्फोटक के आपूर्तिकर्ता मो. शमसेर ने जब विष्फोट किया, तो करीब आधा किमी का इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा। ग्रामीणों को लगा कि तेज आवाज के साथ भूकंप आ गया है। लिहाजा, सभी ग्रामीण घर से बाहर निकल गए। ग्रामिणों ने विष्फोटक का जब विरोध किया उनके साथ मारपीट भी की गई। ग्रामीणों ने झामुमो नेता अर्जुन रवानी और उसके साथी मुकेश राय के अलावे आदर्श रवानी, बबलू रवानी और अनूप रवानी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान भी झामुमो नेता अर्जुन रवानी ने पुलिस को अपने पार्टी का दंबगई दिखाने का प्रयास करते हुए छोड़ने की बात कहा। नहीं छोड़ने पर पुलिस पदाधिकारियों को देख लेने तक की धमकी दे डाली। लेकिन झामुमो नेता के इस कड़वे बोल के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल करहरबारी से गिरफ्तार कर पचंबा थाना ले गए। जहां झामुमो नेता समेत दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रकिया में जूट गई।
पुलिस की मानें तो सदर प्रखंड के महेशलुंडी के न्यू समाहरणालय भवन से महज एक किमी दूर करहरबारी गांव में झामुमो नेता अर्जुन रवानी सरकारी फंड की राशि पांच लाख के लागत से एक तालाब का निर्माण करा रहा था। इसी तालाब निर्माण को लेकर झामुमो नेता ने गड्डा करने के लिए कोलडीहा के मो. शमसेर को विष्फोटक पद्धार्थ के साथ बुलाया था। सोमवार दोपहर में शमसेर विष्फोटक पद्धार्थ लेकर पहुंचा और दोनों योजना स्थल गए। जहां विष्फोट कर गड्डा खोदा जा रहा था, लेकिन विष्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई घरों में जमीन से निकले छोटे-छोटे पत्थरों का टुकड़ा घुस गया और विष्फोट की आवाज सुनकर सभी घर से बाहर निकले। इसी दौरान करहरबारी के उपमुखिया लखन चाधरी ने झामुमो नेता और आपूर्तिकर्ता को समझाने का प्रयास किया। तो झामुमो नेता के इशारे पर गांव के ही मुकेश राय समेत उसके बेटे और कई रिश्तेदार पहुंच कर कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट तक कर दिया। जिसमें उपमुखिया लखन चाधरी को गंभीर चोटे आई।