LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांवा में मिथलेश राम की गल रेतकर हत्या का प्रयास

  • मरा समझकर आरोपियों ने खेत के किनारे छोड़ा, इलाजरत
  • मिथलेश के बयान के आधार पर श्रवन सिंह, लोहा सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह। गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के पसनोर में 42 वर्षीय मिथलेश राम की धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास किया गया। मामले में जख्मी मिथलेश राम ने पुलिस को दिए बयान में लोहा सिंह और श्रवन सिंह समेत कई और लोगांे का नाम बताया है। लेकिन हत्या का प्रयास क्यों किया गया, ये जख्मी मिथलेश राम भी नही बता पाए। आरोपियों ने मिथलेश राम का गला रेत कर हत्या का प्रयास किया था, अपराधियों ने मिथलेश राम को मरा समझ कर भाग गए और मिथलेष की जान बच गई।

जख्मी मिथलेश राम के बयान के आधार पर अब गांवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि हत्या का प्रयास करने के दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है। जख्मी मिथलेश राम की पत्नी को गुरुवार की सुबह गांव की महिलाओं से जानकारी मिला की उसका पति अधमरा हालत में पसनोर गांव के नदी के समीप खेत पर पड़ा है। इसके बाद उसकी पत्नी कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उसे गांवा के स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए ले गई। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मिथलेश राम बुधवार की देर रात शौच के लिए नदी गया हुआ था। जहां श्रवन सिंह, लोहा सिंह समेत कई लोग शराब की पार्टी कर रहे थे। पुलिस की माने तो जख्मी मिथलेश भी इनके साथ शराब पीने बैठ गया। इसी दौरान तीनो ने मिथलेश राम के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या का प्रयास किया। इस दौरान सबों ने उसे मृत समझ कर नदी के समीप खेत पर छोड़ दिया। वहीं दूसरे दिन कुछ महिलाओं ने मिथलेश राम को खेत में अधमरा हालत में देख कर उसकी पत्नी को जानकारी दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons