LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सोनतुरपी में सड़क दुघर्टना में मारें गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

सड़क सुरक्षा का ध्यान रख कर घटना से बच सकते है सभी: पूरन महतो

गिरिडीह। बगोदर थाना अंतर्गत जरमुने पश्चिमी पंचायत के सोनतुरपी गांव में आज से पांच साल पहले सरस्वती पूजा मुर्ति विसर्जन के दौरान जीटी रोड में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए भाकपा माले नेता रामप्रसाद वर्णवाल, संजय वर्णवाल, सुखदेव पंडित समेत सभी बारह लोगों की स्मृति में पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
शोक सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो ने कहा कि आज से पांच साल पहले जीटी रोड में हुई भयानक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना हमारे लिए अत्यंत दुखदायी है। जिसमे हमने अपने सबसे कीमती प्रियजनों को खोया है। कहा कि सभी मृतको के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सड़क सुरक्षा के मानकों को पूरा करें और दुर्घटना पश्चात उनके समुचित इलाज के लिए बेहतर प्रबंध कर सकें।


14 फरवरी से 4 अप्रैल तक जन-अभियान

उन्होंने मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन में तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ 14 फरवरी से 4 अप्रैल तक जन-अभियान संचालित करने का आह्वान किया। जिसमे गांव-गांव में किसान पंचायत आयोजित किये जायेंगे। कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले पर हमारे सैनिकों ने शहादत दी। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी हमले के दोषियों पर कोई कार्रवाई नही हुई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्रद्धांजली सभा में थे उपस्थित

मौके पर माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो, इन्कलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, शेख तैयब, जानकी शर्मा, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पुनम महतो, मध्य जिला परिषद सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, जरमुने पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार रजक, गैंडा पंचायत के उप मुखिया जलील अंसारी, अनुप ठाकुर, तेजनारायण पासवान, खूबलाल महतो, महाबीर पासवान, बासुदेव विद्यार्थी, रमेश पासवान, पवन पासवान, दुर्गा राणा, सुन्दर भुईया, बिनोद शर्मा, सुरज सोनी, पिंटु सोनी, पप्पू माली, शेरुल अंसारी एवं मृतको के परिजनों, बच्चों समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons