LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आदिवासी समाज कल्याण समिति ने किया विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ प्रदर्शन, जलाया पुतला

  • कहा आदिवासी समाज और बाबूलाल मरांडी से मांगे माफी

गिरिडीह। आदिवासी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सोनू हेमब्रोम और सचिव अनासियस हेमब्रॉम के नेतृत्व में सिंधु कान्हु चौक से भंडारी रोड मोड़ तक कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया गया। आदिवासी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सोनू हेमब्रोम ने कहा इरफान अंसारी द्वारा आदिवासी समाज और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अभद्र बात कहा गया है जो सरासर गलत है। कांग्रेस पार्टी नही चाहती है कि आदिवासी समाज का उत्थान हो। कहा कि इरफान अंसारी पूरे आदिवासी समाज और बाबूलाल मरांडी का पैर छूकर माफी मांगे। अगर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ऐसा नहीं करते है तो आदिवासी समाज आगे चरणबद्ध आंदोलन करने का बाध्य होगी।

कहा कि कुछ दिन पूर्व वन विभाग के द्वारा तिसरी प्रखंड के चंदवापहाड़ी में जल नल योजना के तहत लगाए गए सोलर, पाइप को तोड़ दिया गया और भाजपा नेता मनोज यादव को झूठे मुकदमे में भी फंसाया गया जो सरासर गलत है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। वन विभाग भाजपा नेता मनोज यादव के उपर जो झूठे मुकदमे किया उसको वापस लिया जाए। अन्यथा आदिवासी समाज के लोग वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए तैयार है। मौके पर समेल मुर्मू, बेजन किस्कू, बिनोद किस्कू, केलू बेसरा, कैलाश मरांडी सहित आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons