कांको पंचायत भवन परिसर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
कोडरमा। कांको पंचायत भवन परिसर के आसपास ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण को शुक्रवार को अंचलाधिकारी की अगुवाई में ध्वस्त किया गया। गौरतलब है कि कांको पंचायत भवन परिसर स्थित खाता नंबर 40 के दो अलग-अलग प्लॉट के लगभग 16 एकड़ जमीन के अंश भाग पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण कराया गया था। इस अवैध कब्जे से प्लाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश यादव एवं यदुनंदन यादव के द्वारा अतिक्रमित गैर मजरुआ भूमि पर बने ढांचे को तोड़ा गया। साथ ही आसपास के जमीन पर किये गये अतिक्रमण पर नोटिस निर्गत करते हुए अतिक्रमण वाद की कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
अन्य अवैध कब्जे को किया जाएगा अतिक्रमणमुक्त
अंचल अधिकारी ने बताया कि चंदवारा अंचल के मायाडीह, लाराबाद, कांको सहित अन्य जगहो पर सरकारी गैर मजरुआ जमीन, जंगल झाड़ी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अवैध जमाबंदी को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तिलैया डैम ओपी थाना प्रभारी विशाल कुमार पांडे सहित अंचल एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।