गिरिडीह के पारसनाथ पहाड़ के तलहटी के दर्जनो गांव में सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण
गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड और मधुबन के नक्सल प्रभावित इलाके को अर्धसैनिक बल लगातार नक्सलमुक्त करने को लेकर ऑपरेशन चला रही है। इसी क्रम में रविवार को सीआरपीएफ के 154 बटालियन ने डुमरी से सटे पारसनाथ पहाड़ के तलहटी इलाके में बसे खैराटुंडा पंचायत के दर्जनों गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। तो ग्रामीणों के सहयोग से सीआरपीएफ ने इन गांवो में वृक्षों की रक्षा को लेकर जागरुकता जुलूस भी निकाला। जुलूस निकालने के क्रम में सीआरपीएफ के एसआई रवीन्द्र कुमार ने ग्रामीणों के बीच कहा कि वृक्ष अब एक-एक जीवन को सुरक्षित करने के दिशा में महत्पूर्ण हो चुके है। क्योंकि बगैर पेड़ के जीवन जीना मुश्किल है। इधर खैराटुंडा पंचायत के दर्जनों गांव में अभियान चलाकर सीआरपीएफ ने फलदार पौधे लगाएं। जिसमें आम, अमरुद, काजू, सिंदूर समेत कई पौधे लगाकर ग्रामीणों से वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान जिप सदस्य धनजंय प्रसाद और मुखिया भुनेशवर साव भी शामिल थे।