दो वर्षों से बंद पड़ा है तिसरी प्रखंड मुख्यालय के पास बना शौचालय
- प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व झामुमो नेता ने बीडिओ से की शिकायत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय के पास दो वर्षाे से जिला परिषद से छह लाख रुपये की लागत से बना शौचालय भवन बंद पड़ा हुआ है। जिसे देख कर बीस सूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीम अंसारी ने कहा कि एक भंडारी रोड स्थित में बना शौचालय कई सालो से बंद पड़ा हुआ है और एक ब्लॉक के पीछे बना शौचालय में ताला लटका हुआ है। इससे आए गए महिला पुरुषो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीडीओ संतोष प्रजापति को मौखिक रूप से शिकायत किया गया था। जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि बीससूत्री अध्यक्ष के द्वारा गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर जल्द ही शौचालय को चालू करवाने का मांग किया जायेगा।
इधर शिकायत करने के बाद बीडीओ संतोष प्रजापति के द्वारा कुछ दिन पूर्व भंडारी रोड स्थित शौचालय के गंदगी को साफ करवा गया था। लेकिन फिर गंदगी से भर गया है। बताया जाता है की भंडारी रोड में स्थित लाखांे रुपए से बने शौचालय के पास वहां के होटल दुकानदार, टेला दुकानदारों के द्वारा गंदगी को फेंका जाता है। कई बार प्रशासन सभी होटल, टेला दुकानदारों को हिदायत दिया गया। बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।