LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराजस्थान

जनसमस्याओं को लेकर आजसू ने तिसरी प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

  • जमीन सहित विभिन्न मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने का लगाया आरोप

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय में आजसू प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की। धरना में आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि ब्लॉक व अंचल में गरीब व असहाय लोगांे का महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो रहा है। सबसे अधिक मामले जमीन सबंधी को लेकर निष्पादन, रसीद निर्गत, दाखिल खारिज आदि कार्य हेतु प्रतिदिन आम जनता मुख्यालय के अंचल कार्यालय का चक्कर काटते रहते है। सबंधित कर्मचारी व सीआई की मनमानी के कारण लोगांे को निराश लौटना पड़ता है। मुख्यालय में सबसे अधिक मामले जमीन सबंधी मामले से आम लोग परेशान है। समय पर ओर ईमानदारी से जमीन मामले की निष्पादन अंचल के अधिकारी कर दे तो लड़ाई झगड़ा नही होगी। पीड़ित परिवार जब अंचल के चक्कर काट थक जाते है तो आपस मे उलझ जाते है।

कहा कि मनरेगा योजना में मजदूरों को सीधा लाभ नहीं मिल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र से पोषक क्षेत्र के बच्चों व धातृ महिला को लाभ विभाग के अधिकारी के उदासीनता के कारण नही मिल रहा है। टिकुलिया आंगनबाड़ी केंद्र में चार साल से सेविका का चयन नही करने से नोनिहाल को लाभ नही मिल रहा है। धरना के पश्चात समय पर मोटेशन, जॉब कार्ड धारी को काम, मुख्यालय में बिचौलिया वाद से मुक्त करने सहित 14 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के नाम सीओ को सौपा गया। धरना में अशोक सिंह, संतोष गुप्ता, बलवीर यादव, विक्की शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons