LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ठगी कर नोट बदलने वाले युवक को तिलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
  • अपराधी के पास से ठगी किये गये रूपयों को किया बरामद
  • कई मामलों में संलिप्ता को स्वीकारा, गिरोह के अन्य सदस्यों के तलाश में जूटी पुलिस

कोडरमा। रुपए ठगी को लेकर तिलैया पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन किया है। बुधवार तिलैया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर एवं कर्मा स्थित यूनियन बैंक शाखा के समीप दो अलग-अलग लोगों से रुपए की ठगी की गई थी। घटना को लेकर पीड़ितों के द्वारा तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर तिलैया थाना के एसआई आनंद कुमार साह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीम के द्वारा मामले के अनुसंधान के दौरान मिले तकनीकी सूचनाओं के आधार पर घटना में शामिल एक व्यक्ति को बिहार के पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 14 मार्च को तिलैया थाना क्षेत्र के समीप स्थित मुख्य डाकघर के समीप एक युवती से नोट बदलने के दौरान झांसे में लेकर 84 हजार की ठगी कर ली गई थी। वहीं यूनियन बैंक के समीप एक व्यक्ति से 18 हजार की ठगी की गई थी।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल अपराधी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी जितेंद्र कुमार उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उपरोक्त दोनों कांड में ठगी किए गए रुपए को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावे बेलछी थाना, पटना अंतर्गत 40 हजार रूपयों हेराफेरी कर ठगने एवं आलमगंज थाना, पटना में डेढ लाख रूपया छिनने की बात स्वीकार किया है। इसके अलावे पटना जिले के बेलछी एवं आलमगंज थाना क्षेत्र से कांड के अन्य अभियुक्त के घर से छापेमारी कर उक्त राशि को भी जप्त किया गया है। बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अभियुक्त ने बख्तियारपुर में अपना आलीशान मकान बनाया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक लाख दो हजार नगद रुपए, अपाची मोटरसाइकिल व एक सैमसंग का मोबाइल बरामद किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, आनंद कुमार समेत अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons