LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह के तीन प्रतिभागियों का इंडिया डांस पावर प्रतियोगिता के मेगा राउंड के लिए हुआ चयन

  • सीखा एंटरटेनमेंट के डांस प्रतियोगिता को 9 एक्स चौनल पर दिखाया जाएगा आज
  • सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन और एमडी ने दी बधाई

गिरिडीह। मुंबई के सीखा एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता इंडिया पावर डांस के मेगा राउंड में गिरिडीह प्रिंस डांस के तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ है। सीखा एंटरटेनमेंट के इस इंडिया डांस पावर में गिरिडीह के कई प्रतिभागियों का चयन मेगा राउंड में हुआ है। जबकि मेगा राउंड में चयन होने के बाद इंडिया डांस पावर के कई बड़े जज के साथ इन प्रतिभागियों का कटआउट भी प्रकाशित हुआ है। मेगा राउंड के लिए काव्या और रिया डुएट डांस के लिए तथा कुणाल सिन्हा का एकल डांस के लिए चयन हुआ है। लिहाजा, अब तीनो प्रतिभागी सितंबर में होने वाले मेगा राउंड के लिए मुंबई भी जायेंगे। जबकि शनिवार को नेशनल एंटरटेनमेंट चौनल 9 एक्स चौनल में प्रोमो चलाया जाएगा।

गिरिडीह प्रिंस डांस इंस्टीट्यूट के इन प्रतिभागियों का चयन मेगा राउंड में होने के बाद सेलेक्टेड प्रतिभागियों ने अपना रिहर्सल और तेज कर दिया है। क्योंकि सीखा डांस एंटरटेनमेंट के इस इंडिया डांस पावर प्रतिभागियों में देश के कई और राज्यो से प्रतिभागियों का चयन हुआ है। लिहाजा, माना यही जा रहा है सितंबर के मेगा राउंड को लेकर गिरिडीह के प्रिंस डांस इंस्टीट्यूट ने सेलेक्टेड प्रतिभागियों में कुणाल सिन्हा और रिया के साथ काव्या समेत कई प्रतिभागियों को टॉफ प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए है।

इधर मेगा राउंड में सेलेक्शन होने पर गिरिडीह सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा और एमडी सतविंदर सिंह सलूजा ने प्रतिभागियों को बधाई दी है। क्योंकि इन प्रतिभागियों को मेगा राउंड में पहुंचाने में सलूजा गोल्ड की अहम भूमिका रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons