रोटरी के कोविड वैक्सीनेशन शिविर में तीन सौ लोगों को लगा टीका
- विगत दो माह से प्रत्येक रविवार को हो रहा है शिविर का आयोजन
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा नेत्र चिकित्सालय में आयोजित साप्ताहिक कोविड टीकाकरण शिविर में इस बार तीन सौ लोगों को टीका लगाया गया। विगत दो माह से रोटरी गिरिडीह द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को हुए टीकाकरण में कोविशील्ड व को वैक्सीन दोनांे की डोज सभी आयु वर्ग के लोगों को दिया गया। शिविर में ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्थानीय पंजीकरण की भी व्यवस्था भी उपलब्ध थी।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, संयोजक विकाश बगरिया, विजय सिंह, नरेंदर सिंह, अशोक अग्रवाल, सारंग केडिया, अमित गुप्ता, पियुष मुस्सदी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us:




