LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मैट्रिक के टॉप-10 में शामिल हुई डुमरी पीएनडी जैन हाई स्कूल की तीन छात्राएं

  • पूजा कुमारी टॉप-2, श्रूति कुमारी टॉप-5 व करुणा स्टेट टॉप-6 में हुई सफल
  • पूर्व जिप सदस्य नेता प्रशांत जायसवाल ने छात्राओं को किया सम्मानित, की उज्जवल भविष्यक की कामना

गिरिडीह। जैक द्वारा गुरुवार को जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रखंड के इसरी बाजार में संचालित पीएनडी जैन हाई स्कूल की तीन छात्राएं स्टेट टॉप 10 के अंदर आई है। स्कूल की छात्रा जामतारा निवासी प्रो. अजय कुमार की भतीजी पूजा कुमारी स्टेट टॉप-2 में सफल हुई है। जबकि करिहारी निवासी राजू विश्वकर्मा की पुत्री श्रूति कुमारी के स्टेट टॉप-5 व पंचवटी नगर निवासी आनंद जायसवाल की पुत्री करुणा जायसवाल स्टेट टॉप-6 में सफल हुई। उनकी सफलता की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल ने सभी छात्राओं के आवास पर जाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके करियर लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा, सेवानिवृत डिप्टी डीएसई मोतीलाल राम आदि उपस्थित थे।

मौके पर प्रशांत जायसवाल ने कहा कि उक्त तीनों छात्राओं ने अपने क्षेत्र, विद्यालय एवं परिवार का नाम रौशन तो किया ही है साथ ही अन्य बच्चियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का काम किया है।

स्टेट टॉप-2 में शामिल पूजा कुमारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। मूलरूप से गलागी निवासी स्व. विजय कुमार व कुंती देवी की पुत्री पूजा बेरमो मोड़ समीप स्थित अपने चाचा प्रो. अजय कुमार व चाची सुनीता देवी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। पूजा का लक्ष्य मनोचिकित्सक बनने का है। बड़ा भाई सुभाष कुमार 12वीं एवं छोटी बहन अर्चना छठा में पढ़ती है। जबकि राजू विश्वकर्मा व मीना देवी की पुत्री श्रूति कुमारी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। श्रूति का लक्ष्य आर्मी में जाने का है। इसकी बड़ी बहन राखी 12वीं व छोटी बहन तृप्ति 7वीं तथा भाई शिवम 6ठे में पढ़ता है वहीं करूणा जायसवाल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। आनंद जायसवाल व बबली देवी की पुत्री करूणा का लक्ष्य इंजीनियर बनने का है। करूणा का भाई प्रेम कुमार भी बोर्ड में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुआ है। वहीं छोटी बहन अर्चना 6ठी में पढ़ती है। सभी अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों, दादा-दादी व माता पिता को दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons