तीन दिवसीय उतरी छोटानागपुर पुलिस खेल कूद प्रतियोगता का गिरिडीह में हुआ शानदार आगाज
- डीआईजी समेत पांच जिले के एसपी ने किया उद्घाटन
- महामारी के बीच स्टेडियम में हुई शानदार शुरुवात, पांच जिले के पुलिस कर्मी हुए शामिल
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस के नेतृत्व में तीन दिवसीय उतरी छोटानागपुर पुलिस क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगता की शुरुआत सोमवार को स्टेडियम में पूरे जोशीले अंदाज में हुआ। महामारी के बीच पुलिस कर्मियों को फिजिकल फिटनेस के लिए आयोजित प्रतियोगता में जवानों का उत्साह भी दिखा। स्टेडियम में पुलिस जवान तो शामिल हुए ही। प्रतियोगता में मेजबान टीम गिरिडीह समेत पांच जिले के पुलिस जवान भी शामिल हो रहे है। पांचों जिले के टीम कोच भी इस दौरान परिचय सत्र में शामिल हुए। जबकि तीन दिवसीय प्रतियोगता का उद्घाटन हजारीबाग रेंज के डीआईजी नरेंद्र सिंह, गिरिडीह मेजबान टीम के कप्तान और गिरिडीह एसपी अमित रेनू, कोडरमा एसपी कुमार गौरव और हजारीबाग के एसएसपी मनोज रतन चौथे और चतरा के टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह ने संयुक्त रूप से शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और गुब्बारा उड़ाकर किया। मौके पर मेजबान टीम समेत पांचों जिले के प्रतिभागियों ने रांची से आए बैंड पार्टी की धुन पर मार्च पास्ट किया।

इसके बाद डीआईजी नरेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगता के शुरुवात का ओपचारिक एलान किया। मौके पर तीन दिवसीय प्रतियोगता को लेकर डीआईजी नरेंद्र सिंह ने कहा की खेल कूद के आयोजन से सामाजिक दूरी पूरी तरह से खत्म होती है और इसलिए अक्सर राज्य पुलिस मुख्यालय हर जिले के पुलिस से हर सप्ताह खेल कूद प्रतियोगता के आयोजन का सुझाव दिया जाता है। जिसे पुलिस जवानों में एक मैत्रीपूर्ण रिश्ता कायम रहे।
तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगता के पहले दिन रांची से आए बैंड पार्टी की टीम ने सुरो का एक अनोखा समां बांधा। रांची के बैंड पार्टी में शामिल महिला पुलिस कर्मी भी शानदार प्रदर्शन करती नजर आई। जबकि पहले दिन ही शहर के प्रिंस डांस इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर कई डांस पेश किया।

तीन दिवसीय प्रतियोगता के पहले दिन ही 100 मीटर का दौड़ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के बीच किया गया। वहीं शॉटपुट में पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए। जबकि लांग जंप भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के बीच आयोजित हुआ। इधर आयोजन को लेकर एएसपी हरीश बिन जमा, एएसपी गुलशन तिर्की, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राकेश रंजन, एसपी कोठी के रीडर विशाल कुमार, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और सार्जेंट कामेश्वर रजक की भूमिका काफी अधिक रही।