LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

  • टूर्नामेंट में करीब एक सौ प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

गिरिडीह। गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो वर्गों में हुए टूर्नामेंट में अंडर 11 ब्वॉयज सिंगल के विनर किशलय राज बने। जबकि समर्थ गुप्ता रनर रहे। वहीं अंडर 11 में ही डबल में विनर समर्थ गुप्ता और अनिकेत रहे, जबकि अर्णव मोदी और सिवेन तरवे की जोड़ी रनर रही। वहीं अंडर 11 गर्ल्स सिंगल में सृष्टि प्रसाद विनर रही। जबकि प्रगति प्रणव रनर रहे।

इसी तरह अंडर 13 गर्ल्स डबल में प्रगति प्रणव व आस्था जैन की जोड़ी विनर घोषित की गई। वहीं राशि और निधि की जोड़ी रनर रही। अंडर 19 गर्ल्स सिंगल की विनर प्रांजल बनी। वहीं भूमि रनर रही। इसी तरह अलग-अलग उम्र समूह के लिए विनर और रनर प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गई।

मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव और सुनील मोदी ने विनर और रनर रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रोमल सिंह, समीर आनंद, संजीव कुमार, विकाश रंजन समेत अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons